राजकोट। अपने 28वें जन्मदिन पर भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली राजकोट पहुंचे जहां इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच की सीरीज 9 नवंबर से शुरू हो रही है।
कोहली टीम को टेस्ट में नंबर-1 तो बना चुके हैं लेकिन अब बारी है इंग्लैंड से बदला लेने की और ये बदला लेगा उनका ‘फिरकी चक्र’।
28वें जन्मदिन के बाद विराट कोहली के दिमाग में शायद इंग्लैंड के हार का बदला लेने का शब्द बार-बार गूंज रहा होगा।
अपने जन्मदिन का असली जश्न विराट कोहली इस बदले को पूरा कर के ही मनाना चाहते होंगे। बदला इतना बड़ा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ नंबर-1 बनते ही इसकी तैयारी शुरू हो गई और इसके लिए अपने सबसे बड़े हथियार को तेज करने में जुट गई टीम इंडिया। और इस हथियार का नाम है ‘फिरकी चक्र’।
विराट के इस चक्र में शामिल हैं फिरकी के बाजीगर और फतह की गारंटी देने वाले फनकार आर अश्विन, रवींद्र जडेजा और अमित मिश्रा की तिकड़ी।
बदले की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अश्विन और जडेजा को सिर्फ इंग्लैंड सीरीज के चलते ही न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 वनडे की सीरीज में आराम दे दिया गया। इन दोनों खिलाड़ियों को टीम इंडिया को टेस्ट में नंबर-1 बनाने में कितना बड़ा योगदान है ये पूरी दुनिया जानती हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal