कोलकाता। विश्व के सातवें आश्चर्य को देखने के लिए अब आपको विदेश नहीं जाना पडेगा। कोलकाता में ही मात्र 20 रुपये खर्च कर विश्व के सातवें आश्चर्य का दीदार कर पाएंगे।दरअसल न्यूटाउन के इकोपार्क में चार नंबर गेट के निकट पांच एकड जमीन पर 22 करोड की लागत से दुनिया के सातवें आश्चर्य की रेप्लिका बनाई जा रही है। हिडको सूत्रों के अनुसार आगामी दिसम्बर माह तक कार्य पूरा हो जाएगा। 25 दिसम्बर को क्रिसमस से पहले ही उसका उदघाटन होगा। सातवें आश्चर्य राज्य वासियों के लिए उपहार होगा। सातवे आश्चर्य को देखने सात देशों का भ्रमण नहीं करना पडेगा। सातवें आश्चर्य में मिस्त्र की पिरामिड, गेटवे ऑफ चायना, रोम की क्लोजियम, भारत का ताजमहल सहित अन्य का निर्माण कार्य चल रहा है। 


Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal