नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के कटरा स्थित माता वैष्णो देवी भवन के पास गेट नंबर-3 के पास एक चट्टान गिर गई। इस हादसे में CRPF के एक जवान की मौत हो गई है और तीन से चार जवान घायल हुए हैं। फिलहाल वैष्णो देवी यात्रा पर रोक लगा दी गई है। राहत और बचाव कार्य जारी है। हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रैक पर चट्टान टूट कर गिर गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इसमें कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है।