बयान के अनुसार मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तथा लोकायुक्त न्यायमूर्ति संजय मिश्रा की परस्पर सहमति के बादउपलोकायुक्त नियुक्ति से सम्बन्धित फाइल को राज्यपाल के अनुमोदन के लिए पिछले हफ्ते राजभवन भेजा गया था। उपलोकायुक्त का पद पिछले साल स्वतंत्र सिंह का कार्यकाल समाप्त होने के बाद से खाली था।
वर्ष 1997 बैच के आईएएस अधिकारी यादव 3 साल पहले सेवानिवृत्त हुए थे लेकिन उन्हें तभी से सेवा विस्तार मिल रहा है। इस वक्त वह मुख्यमंत्री सचिवालय में सचिव हैं। सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के करीबी माने जाने वाले यादव सपा की पिछली सरकार के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के विशेष सचिव भी रह चुके हैं।