ग्रेटर नोएडा: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) चेयरमैन शशांक मनोहर पर आरोप लगाया है कि उन्होंने भारतीय बोर्ड को उस समय छोड़ा जब ‘डूबते जहाज के कप्तान’ के रूप में उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। इसके अलावा ठाकुर ने यह भी कहा है कि मनोहर BCCI के हितों के खिलाफ काम कर रहे हैं।
बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ निशाना साधते हुए नाराज ठाकुर ने पत्रकारों से कहा, ‘इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं आईसीसी चेयरमैन के बयान से नाराज हूं या नहीं। लेकिन अध्यक्ष के रूप में मुझे सभी को यह बताने की जरूरत है कि मेरे बोर्ड के सदस्य क्या महसूस करते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘जब बोर्ड को अध्यक्ष के रूप में मनोहर की जरूरत थी (सुप्रीम कोर्ट में कानूनी लड़ाई के दौरान) तो वह बोर्ड को बीच में छोड़कर चले गए। यह ऐसे है जैसे जहाज का कप्तान डूबते हुए जहाज को छोड़कर चला गया हो।’ ठाकुर ने आरोप लगाया कि मनोहर BCCI के समर्थन से क्रिकेट जगत में सुरक्षित जगह ढूंढ रहे थे। उन्होंने कहा, ‘लोगों को समझना होगा कि जब ICC का संविधान बदला गया (बिग थ्री को खत्म करना) तो मनोहर BCCI अध्यक्ष थे। उन्हें सदस्यों को विश्वास में लेना चाहिए था। लेकिन तब वह क्रिकेट जगत में अपने लिए जगह ढूंढ रहे थे। तभी शिर्के ने भी सवाल उठाए हैं।’ BCCI भी ICC के 105 सदस्यों में से एक है और ठाकुर ने कहा कि BCCI का उद्देश्य कमजोर क्रिकेट देशों के साथ खड़े रहना है। उन्होंने कहा, ‘यह हमारी जिम्मेदारी है कि जिंबाब्वे, श्री लंका और बांग्लादेश के साथ खड़े रहें। हम हर उस देश के साथ खड़े रहना चाहते हैं। जो अच्छा करना चाहता है। हमें सवाल पूछने कि जरूरत है कि भारत में मैचों की तुलना में चैंपियंस ट्रोफी के प्रत्येक मैच की लागत कैसे तीन गुना हो गई। उन्हें 15 मैचों का आयोजन करना है और हमने वर्ल्ड टी20 में 58 मैचों का आयोजन किया था। उन्हें तीन स्थानों पर मैच करने हैं जबकि हमने आठ स्थान पर मैच किए थे।