मुजफ्फरनगर। शामली जिले में हिंद गांव में गोलीबारी में 15 साल की एक लडकी की मौत हो गई जिसके बाद यहां तनाव की स्थिति पैदा हो गई। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार ने पीटीआई को बताया कि यह घटना कल रात थानाभवन पुलिस थाने के अंतर्गत हिंद गांव में तब घटी जब पांच लोग एक घर में दाखिल हुए और ताबडतोड गोलीबारी शुरु कर दी जिसमें एक लडकी खुशनुमा की मौके पर ही मौत हो गई।
यह लडकी अपने मामा के घर आई थी और इस घटना के बाद उसकी मामी ने पुलिस में एफआईआर दर्ज करायी और अपनी शिकायत में कहा कि इस घटना की वजह पुरानी दुश्मनी हो सकती है।
पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है जिनकी पहचान उस्मान, डब्बल, खेरु, अदन और हकीकत के तौर पर की गई है और ये सभी फरार हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal