देश के प्रमुख शेयर बाजार में गिरावट का नाम रुकने का नाम नहीं ले रहा है. कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार ने फिर कमजोरी के साथ शुरुआत की है. सेंसेक्स और निफ्टी में 0.6 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्स में जहां 200 अंक से ज्यादा की गिरावट है. वहीं, निफ्टी फिसलकर 10,000 के करीब पहुंच गया है. फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 207 अंक यानि 0.6 फीसदी की गिरावट के साथ 33,482 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 71 अंक यानि 0.7 फीसदी गिरकर 10,0053 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
मिडकैप-स्मॉलकैप में दबाव
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी दबाव नजर आ रहा है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.5 फीसदी की कमजोरी दिख रही है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी लुढ़का है. प्राइवेट बैंक, मेटल, आईटी, एफएमसीजी, ऑटो, पावर, रियल्टी और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली दिख रही है. बैंक निफ्टी 0.6 फीसदी गिरकर 24,663 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
दिग्गजों ने बिगाड़ा मूड
दिग्गज शेयरों में यस बैंक, इंडियाबुल्स हाउसिंग, एनटीपीसी, हिंडाल्को, जेएसडब्ल्यू स्टील, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल और कोटक महिंद्रा बैंक 7.4-1.4 फीसदी तक गिरे हैं. हालांकि दिग्गज शेयरों में टाटा मोटर्स, गेल, टाइटन, डॉ रेड्डीज, भारती इंफ्राटेल, सन फार्मा और हीरो मोटो 1.4-0.5 फीसदी तक चढ़े हैं
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal