 गोरखपुर। श्रीनगर के कुशामो में हुई मुठभेड़ में गोरखपुर का जांबाज सिपाही श्यामनारायण यादव शहीद हो गया। गोरखपुर के झंगहां क्षेत्र के गोपालपुर निवासी जवान का शव शुक्रवार शाम तक पैतृक गांव पहुंचेगा।
गोरखपुर। श्रीनगर के कुशामो में हुई मुठभेड़ में गोरखपुर का जांबाज सिपाही श्यामनारायण यादव शहीद हो गया। गोरखपुर के झंगहां क्षेत्र के गोपालपुर निवासी जवान का शव शुक्रवार शाम तक पैतृक गांव पहुंचेगा।
बीती रात श्रीनगर के कुशामो में हुई मुठभेड़ में शहीद गोरखपुर झंगहा के गोपालपुर निवासी शहीद श्यामनारायन यादव पांच साल पहले सेना में भर्ती हुए थे। वह अपने पीछे पत्नी सुनीता और तीन बच्चों को छोड़ गये हैं। दुश्मनों से लोहा लेने के दौरान उनको गोली लग गई। घायल अवस्था में जवान को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। सैन्य अधिकारियों ने शहीद के बड़े भाई व गांव के प्रधान नागेन्द्र यादव को फोन कर श्यामनारायन के शहीद होने की सूचना दी। घटना की सूचना जैसे ही मिली पूरे गोपालपुर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। पूरे गांव के लोग शहीद जवान के घर जमे हैं। हर कोई के जुबान पर यही चर्चा है कि श्यामनरायन बड़ा ही नेक था। पूरा गांव उसको अपने घर का सदस्य मानता था।
 Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper,  E-Paper & News Portal
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper,  E-Paper & News Portal
				 
			 
		
		 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					