Thursday , January 9 2025

श्रीनगर समेत घाटी के 8 जिलों में फिर लगा कर्फ्यू

shreenagherजम्मू। पिछले दो दिनों से घाटी में बढे हिंसक प्रदर्शनों व झड़पों तथा श्रीनगर में अलगाववादी संगठनों द्वारा मार्च के आह्वान के मददेनजर शुक्रवार को कश्मीर घाटी के अधिकतर क्षेत्रों में प्रशासन ने फिर से कर्फ्यू लागू किया है। श्रीनगर और 8 अन्य जिलों में कर्फ्यू लगाया गया है।अलगाववादी संगठनों ने दिल्ली से सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के दौरे के विरोध में इस मार्च का आह्वान किया है। कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियात के तौर पर प्रशासन ने अनंतनाग, पुलवामा, शोपियां, कुलगाम, बारामूला, बांदीपोरा, गांदेरबल, कुपवाड़ा और श्रीनगर में कर्फ्यू लगाया है। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार श्रीनगर और घाटी के सभी जिला मुख्यालयों में भी कर्फ्यू लगा है।वहीं बुधवार की तरहं गुरुवार को भी घाटी के कई इलाकों में विरोध-प्रदर्शन जारी हैं। सुरक्षाबलों के साथ प्रदर्शनकारियों की कई जगहों पर झड़प भी हुई। इसमें कम से कम 30 लोग घायल हो गए।बताते चलें कि घाटी में जारी हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 73 के करीब पहुंच गई है। घाटी में लगातार 56वें दिन शिक्षा संस्थान,मुख्य बाजार और सार्वजनिक परिवहन के साधन बंद हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com