मध्यप्रदेश के इन्दौर-जयपुर राजमार्ग-27 पर आगरमालवा जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर उज्जैन मार्ग पर ग्राम तनोडिय़ा के आगे सातमोरी के पास विगत दिवस देर शाम दो निजी यात्री बसों की आमने-सामने की भिडंत हो गई, जिसमें तेरह यात्री घायल हो गये। इस घटना में गंभीर रूप से घायल हुए चार लोगों को उपचार के लिये उज्जैन भेजा गया है, बाकी घायलों का उपचार आगरमालवा के जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है।आगरमालवा पुलिस कोतवाली के अनुसार निजी यात्री बस क्रमांक एमपी13 पी1086 उज्जैन से आगरमालवा की ओर आ रही थी, वही दूसरी निजी यात्री बस क्रमांक एमपी13पी1413 आगरमालवा से उज्जैन की ओर जा रही थी। गुरुवार को रात 8 बजे के करीब दोनों बसों की हुई आमने-सामने की भिडंत में 13 यात्री घायल हो गये। घायलों में किशन पिता फूलसिंह सौंध्या (37) निवासी गुड़भेली, सविताबाई पति कन्हैयालाल (36) निवासी गुदरावन, राधेश्याम पिता भंवरलाल पाटीदार (58) निवासी धरोला, राजाराम पिता भागीरथ (25) निवासी ग्राम लाड़वन, लालू अमरसिंह बेलदार (30) निवासी ग्राम लाड़वन, नाथूसिंह पिता दरियावसिंह यादव (62) निवासी ग्राम ढढ़ेरा, विजय पिता रामचन्द्र (10) निवासी ग्राम ढढ़़ेरा, देवीसिंह पिता रतनलाल यादव (45) निवासी ग्राम कांकरिया, यूनूस जाकिर खाँ (35) निवासी ग्राम किरणखेड़ी का उपचार आगरमालवा के जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है।वही चार गंभीर घायलों शहनवाज पिता अब्दुल रेहमत (16) निवासी छावनी आगरमालवा, इकरार पिता एहमद हुसैन (60)निवासी उज्जैन, नूरबानों पति इकरार (50) निवासी उज्जैन, सुमीत पिता हेमन्त राठौर (35) वर्ष निवासी उज्जैन को उपचार के लिये उज्जैन रैफर किया है। कोतवाली पुलिस ने भादवि की धारा 279, 337 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। घटना के बाद से ही दोनों बसों के चालक फरार है।