डॉ. वेदप्रताप वैदिक ने कहा कि उत्तरप्रदेश के एक मंत्री अपने अक्खड़पन के लिए मशहूर हो चुके हैं। वे किसी भी मुद्दे पर कुछ भी बोल सकते हैं। लोग उनसे यही आशा करते हैं। इसीलिए उनकी कही बातों पर लोग ज्यादा ध्यान नहीं देते लेकिन इस बार वे ज़रा फंस गए हैं। सर्वोच्च न्यायालय ने उनसे पूछा है कि उनके-जैसे जिम्मेदार पदों पर बैठे हुए किसी व्यक्ति को क्या ऐसे गैर-जिम्मेदाराना बयान देने चाहिए? ये व्यक्ति हैं- उप्र के मंत्री आजम खान! उन्होंने बयान यह दे दिया था कि बुलंदशहर में 29 जुलाई को जिस मां-बेटी के साथ बलात्कार हुआ था, वह एक राजनीतिक साजिश थी। इस बयान का मतलब क्या हुआ? यही न, कि बलात्कार हुआ ही नहीं और बलात्कार के नाम पर एक झूठा नाटक रचाया जा रहा है। वह भी इसलिए कि उप्र की सरकार को बदनाम किया जा सके। पीड़ित परिवार ने इस मंत्री के खिलाफ पुलिस रपट लिखवाई है और उस परिवार को बदनाम करने का हर्जाना मांगा है।आजम अपनी बेलगाम जुबान के कारण अखिलेश सरकार पर काफी भारी पड़ रहे हैं। कहीं ऐसा न हो कि इस चुनावी मौसम में आजम को अपने मंत्रिपद से ही हाथ धोना पड़ जाए।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal