कोलंबो: श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने सोमवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री के रूप में महिन्दा राजपक्षे के पास 113 सांसदों का समर्थन है.
सिरिसेना ने यह टिप्पणी तब की जब श्रीलंकाई संसद के अध्यक्ष कारू जयसूर्या ने प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को बर्खास्त करने और संसद को निलंबित करने की सिरिसेना की ‘‘असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक’’ कार्रवाइयों की आलोचना की और कहा कि वह नए प्रधानमंत्री को तब तक मान्यता नहीं देंगे जब तक कि वह बहुमत साबित नहीं कर देते.
राष्ट्रपति सिरिसेना ने विक्रमसिंघे को बर्खास्त करने के अपने फैसले का जिक्र करते हुए एक जनसभा में कहा, ‘‘हम पहले ही 113 सांसदों का समर्थन जुटा चुके हैं, मैं कदम पीछे नहीं खींचूंगा…मैंने सभी कदम संविधान के अनुरूप उठाए हैं.’’