खेल डेस्क। चैम्पियंस ट्रॉफी में श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच कार्डिफ में मैच खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर श्रीलंका को बल्लेबाजी का न्योता दिया।
श्रीलंका ने 82 रनों तक दो विकेट गंवा दिए हैं। जुनैद खान की गेंद पर दनुष्का गुणातिलाका 13 रन बनाकर शोएब मलिक को कैच थमाकर पवेलियन लौटे।
उसके बाद कुसल मेंडिस 27 रन बनाकर हसन अली की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए और फिर दिनेश चंडीमल आए और बिना खाता खोले आउट हो गए।
धनंजय डिसिल्वा 1 रन बनाकर आउट हुए। उसके बाद श्रीलंका को बड़ा झटका लगा, डिकवेला 73 रन बनाकर आउट हुए। फिर परेरा क्रीज पर आए लेकिन 1 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए।
ग्रुप-बी का ये अहम मुकाबला है। जो भी टीम जीतेगी वो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी जबकि हारने वाली टीम का सफर यहीं खत्म हो जाएगा। चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में इंग्लैंड, बांग्लादेश और भारत पहले ही पहुंच चुके हैं।
पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका को हराया है, जबकि श्रीलंका ने भारत को मात दी थी। ऐसे में दोनों ही टीमों ने अपने प्रदर्शन से सबको चौंकाया है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक का ये 250वां वनडे मैच है। दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया गया है।
प्लेइंग इलेवनः
श्रीलंकाः निरोशन डिकवेला, दनुष्का गुणातिलाका, कुसल मेंडिस, दिनेश चंडीमल, एंजलो मैथ्यूज, असेला गुणारत्ने, धनंजय डिसिल्वा, तिसारा परेरा, सुरंगा लकमल, लसिथ मलिंगा, नुवान प्रदीप।
पाकिस्तानः अजहर अली, फखर जमन, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, सरफराज अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर, फहीम अशरफ, हसन अली, जुनैद खान।