Sunday , January 5 2025

समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने इस विद्यालय में किया निरीक्षण

लखनऊ। प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने शनिवार को समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित आश्रम पद्धति विद्यालय (कन्या), गोविन्द बल्लभपन्त पालीटेक्निक, जय प्रकाश नरायण सर्वोदय विद्यालय मोहान रोड का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान वहां मिली गन्दगी मिलने पर श्री शास्त्री ने इन विद्यालयों के प्रधानाचार्य पर नाराजगी जताई। उन्होंने विद्यालयों में सफाई कराने के निर्देश दिए।

आश्रम पद्धति विद्यालय (कन्या) मोहान रोड का निरीक्षण करते हुए श्री शास्त्री ने विद्यालय में गन्दगी व भोजनालय की व्यवस्थाओं ठीक नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य को निर्देशित किया है कि साफ-सफाई के साथ ही भोजन वितरण से सम्बन्धित व्यवस्थाओं को सही ढंग से अच्छा भोजन दिया जाए।

गोविन्द बल्लभ पन्त पालीटेक्निक मोहान रोड का निरीक्षण करते हुए पाया कि कमरों की खिड़कियों में शीशे नहीं है, पानी की टोटी से पानी बहता हुआ और किचन में गन्दगी मिली। जिसे देखकर मंत्री श्री शास्त्री ने नाराजगी व्यक्त की और नल खराब टोटी को तत्काल बदलवाने के निर्देश दिये है।

जय प्रकाश नारायन सर्वोदय विद्यालय महार्षि वाल्मीकि व मुंशी प्रेम चन्द्र छात्रावास का निरीक्षण के दौरान छात्रावासों में सामान के रख-रखाव सहित साफ-सफाई की व्यवस्था को ठीक रखने के निर्देश दिए। महर्षि बाल्मीकी व मुंशी प्रेमचन्द्र छात्रावास के निरीक्षण के दौरान मंत्री श्री शास्त्री ने छात्रावासों के छात्रों से भोजन समय से मिलने की जानकारी की तो छात्रों द्वारा बताया गया कि भोजन समय से नहीं मिलता हैं

जिसको उन्होंने बहुत ही गम्भीरता से लेते हुए प्रधानाचार्य को निर्देशित किया है कि छात्रावासों में छात्रों को भोजन निर्धारित मीनू के अनुसार समय से दिया जाये इसमें किसी प्रसार की कोई ढिलाई नहीं की जाये। समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि आज के इस निरीक्षण में पाई गई कर्मियों को शीघ्र अतिशीघ्र सही करायी जाये।

उन्होंने यह भी कहा है कि छात्रावासों में छात्रों को नियमानुसार सभी सुविधाएं दी जानी चाहिए इसमें किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने विभागीय अधिकारियों/कर्मचारियों से कहा है कि विभागीय कार्यों को निर्धारित व समयानुसार करना सुनिश्चित करें। विभागीय कार्यों में किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com