पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में उत्तर प्रदेश में चार स्मारकें बनवाई जाएंगी. सूबे की योगी सरकार इस पर जल्द फैसला ले सकती है. यूपी में ये सभी स्मारक अटल जी की कर्मभूमि वाले शहरों में बनवाए जाने की योजना है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस पर विचार कर रहे हैं.
यूपी सरकार की ओर से जिन शहरों में ये स्मारक बनाए जाने की योजना है उनमें आगरा का बटेश्वर, कानपुर, बलरामपुर और लखनऊ शामिल हैं. अटल जी ने कानपुर में अपनी पढ़ाई की थी. बलरामपुर से वह पहली बार लोकसभा पहुंचे थे. वहीं लखनऊ उनकी कर्मभूमि रही है.
बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी का निधन 16 अगस्त को नई दिल्ली के एम्स में लंबी बीमारी के बाद हुआ था. उनका पार्थिव शरीर उनके 6ए कृष्णा मेनन मार्ग पर स्थित सरकारी आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था. उनके पार्थिव शरीर को 17 अगस्त को बीजेपी मुख्यालय में भी अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था, जहां उन्हें हजारों लोगों ने श्रद्धांजलि दी थी.