बॉलीवुड अभिनेता सूरज पंचोली और परणीति चोपड़ा आगामी फिल्म ‘सर्कस’ में एकसाथ नजर आनेवाले हैं । सूरज ने सलमान खान के बैनर तले बनी फिल्म ‘हीरो’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था । इस फिल्म का डायरेक्शन कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिन कर रहे हैं. इसी फिल्म से मार्टिन निर्देशन के क्षेत्र में कदम रख रहे हैं. कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग इसी साल दिसंबर महीने से शुरू होगी ।इस म्यूजिकल फिल्म में सुनील शेट्टी भी मुख्य भूमिका में होंगे । फिल्म बाप-बेटे को लेकर बुनी गई एक कहानी है. कुछ दिनों पहले ही सूरज ने सुनील शेट्टी के साथ अपनी एक फोटो ट्विटर पर शेयर की थी और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी थी । हालांकि फिल्म के बारे में उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म की कहानी शानदार होगी । वहीं सूरज की बाते करें तो उनकी पहली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं किया था. वहीं ‘धड़कन 2’ में भी वे लीड रोल निभा सकते हैं । वहीं परिणिति को भी किसी हिट फिल्म का हिस्सा हुए काफी समय हो चुका है ।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal