वाराणसी। पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पर्यटन पर असर के सवाल पर केन्द्रीय संस्कृति पर्यटन और उड्डयन राज्य मंत्री डा. महेश शर्मा ने सोमवार को कहा कि अभी इसका आकलन नहीं हुआ है। फिर भी पाकिस्तान की हर हरकत का मुंहतोड़ जबाब देने में भारत सक्षम है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रविन्द्रपुरी स्थित संसदीय कार्यालय में जनसुनवायी के लिए आये केन्द्रीय मंत्री डा. शर्मा मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद दोबारा हुए इस आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर और विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज बराबर गम्भीरता से नजर रख रहे है।
पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पर्यटन पर असर के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी इसका आकलन नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि भारत आने के प्रति पर्यटको में लगातार रूझान बढ़ रहा है। गत एक जनवरी से अगस्त 2016 तक भारत में 9.86 फीसदी पर्यटन में वृद्धि हुयी है जबकि विश्व में पर्यटन व्यवसाय में 4.6 फीसद ही पर्यटन में बढ़ोत्तरी हुयी है। श्री शर्मा ने बताया कि चार साल बाद बनारस में हो रहे बौद्ध कानक्लेव से पर्यटन में बढ़ोत्तरी होने की उम्मीद है। भारत में आठ बौद्ध पवित्र स्थल है जिसे विकसित करने पर खासा ध्यान दिया जा रहा है।