लंदन। इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में ससेक्स शार्क्स की तरफ से खेलते हुए बांग्लादेश क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान ने शानदार आगाज किया। एसेक्स ईगल के खिलाफ मैच में रहमान ने में चार ओवरों में 23 रन देकर चार विकेट हासिल किए। जिसकी बदौलत उनकी टीम 24 रनों से जीतने में कामयाब रही। मैच में पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता मिलने पर ससेक्स ने छह विकेट के नुकसान पर 200 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। ससेक्स के कप्तान ल्यूक राइट (24 गेंदों में 32 रन) और फिलिप साल्ट (19 गेंदों में 33 रन) ने बड़े स्कोर की नींव रखी। अंत में हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस जोर्डन ने 21 गेंदों में 45 रनों की तूफानी पारी खेल ससेक्स को बड़ा स्कोर प्रदान किया। जवाब में एसेक्स की टीम आठ विकेट के नुकसान पर 176 रन ही बना सकी। मुस्ताफिजुर को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal