कानपुर। जूही थानाक्षेत्र में दिनदहाड़े बच्ची से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को घरवालों ने पकड़कर बेरहमी से पीटा और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस द्वारा पीड़ित परिवार को उल्टा फसांए जाने पर इलाकाईयों ने थाने में जमकर हंगामा किया।
जूही के बारादेवी के पास राखी मंडी में रहने वाले एक परिवार की सात साल की बेटी घर में अकेली थी। घर में किसी के न होने का फायदा उठाते हुए पड़ोसी युवक उदयराज बच्ची के पास पहुंचा और उसे बुरी नीयत से दबोच लिया।
युवक ने जबरदस्ती करते हुए बच्ची के कपड़े फाड़ दिए। बच्ची मदद के लिए चीखने-चिल्लाने लगी। शोर-शराबा सुनकर आये घरवालो ने पड़ोसियों की मदद से भाग रहे आरोपी को पकड़ लिया और पीटने के बाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
पीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिस कह रही है कि आरोपी से उनका पुराना विवाद है, जिसका बदला लेने के लिए उसे ऐसे झूठे केस में फंसा रही है। थाने में पुलिस के खिलाफ हो रहे हंगामे की जानकारी पर एसपी दक्षिण राकेश जॉली मौके पर पहुंचे।
उन्होंने पीड़ितो की बात सुनकर निष्पक्ष जांच का आश्वासन देकर आक्रोशितों को शांत कराया। एसपी ने बताया कि बच्ची के मेडिकल के लिए भेजा दिया गया है रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की सही जानकारी होगी, जांच की जा रही है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal