मुंबई के वर्ली इलाके में स्थित साधना मिल इमारत में शनिवार को लगी आग पर रविवार सुबह काबू पा लिया गया. दमकल विभाग के अनुसार साधना मिल भवन की इमारत के ग्राउंड फ्लोर में यह आग शनिवार शाम 4:46 बजे लगी थी. इसने वहां रखे दवाओं और केमिकल के भंडार को अपनी चपेट में ले लिया था. इस आग को 3 स्तर की श्रेणी में रखा गया था. आग बुझाने के दौरान 12 दमकलकर्मी घायल हुए हैं.
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई के वर्ली इलाके में महिंद्रा टावर्स के पीछे स्थित चार मंजिला साधना मिल भवन के निचले तल पर शाम करीब पांच बजे आग लग गई थी.
उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की आठ गाड़ियों को भेजा गया था. भवन में दुकानें और कार्यालय हैं. इससे पहले सुबह करीब 10 बजे कमला मिल्स परिसर के पास एक निर्माणाधीन भवन में आग लगने की सूचना मिली थी. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की रिपोर्ट नहीं है.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal