Wednesday , October 9 2024

सासाराम कोर्ट के बाहर बम विस्फोट, एक की मौत, दो घायल

downloadसासाराम। बिहार के सासाराम में जिला अदालत परिसर के बाहर बुधवार की दोपहर बम विस्फोट से एक की मौत हो गई है। जबकि दो अन्य का इलाज सदर अस्पताल में जारी है। कईयों के घायल होने की खबर है। जानकारी के मुताबिक बम विस्फोट कोर्ट परिसर में खड़ी मोटरसाइकिल में हुआ। दिन-दहाड़े हुई इस घटना ने जहां कानून-व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है वहीं पुलिस अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं। इससे पहले मई माह में भी सासाराम कोर्ट के नजदीकी इलाके में बम विस्फोट की घटना हुई थी। मृतक की पहचान सासाराम के स्थानीय निवासी सचिन कुमार उर्फ गुड्डू के रूप में हुई है। वहीं घायलों की पहचान शिवरतन बिंद और श्री पासवान के रूप में हुई है। आशंका है कि बम बाइक की डिक्की में रखा हुआ था।पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुट गई है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com