लखनऊ। राजधानी के थाना हडऱतगंज के अंतर्गत मुख्यमंत्री कार्यालय भवन एनेक्सी में शनिवार को उस वक्त हड़कम्प मच गया। जब साइरन बजाती दमकल विभाग की कई गाडिय़ां एनेक्सी में दाखिल हुई। दमकलकर्मियों ने यह कार्रवाई राजभवन कार्यालय से वायरलेस से आए, एक सन्देश के बाद की थी। दरअसल राजभवन कर्मियों ने पंचम तल की छत पर धुएं का एक बड़ा गुबार देखा था। जिसके बाद किसी अनहोनी की आशंका के चलते कर्मियों ने हजरतगंज स्थित दमकल विभाग को आग लगे होने की सुचना दी। मामला क्योंकि मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़ा था जिसके चलते कुछ ही पलों में दमकल का अमला तीन गाडिय़ों के साथ आग बुझाने पहुंच गया। आग लगभग शाम 5:45 बजे लगी थी। जिसके बाद कुछ ही छन्नों में दमकल की जवान आग बुझाने मौके पर पहुंच गए। धुंआ आग का रूप लेती इससे पहले ही दमकल कर्मियों ने 10 मिनट के अंदर आग पर काबू पा लिया। गनीमत यह रही की शनिवार को छुटी का दिन था। जिस कारण दफ्तर खाली थे, वर्ना घटना बड़ी भी हो सकती थी।