मुंबई। सीमेंट के दाम बढ़ाने और धांधली करने पर सीसीआई ने जेपी एसोसिएट्स, अल्ट्राटेक, अंबुजा सीमेंट, एसीसी सीमेंट, लफार्ज, सेंचुरी सीमेंट, रैमको, इंडिया सीमेंट और जेके सीमेंट जैसी नामचीन कंपनियों पर शिकंजा कसा है। सीसीआई ने हर कंपनी पर करोड़ों रुपये का जुर्माना भी लगाया है। बता दें कि जेपी एसोसिएट्स पर सबसे ज्यादा 1,326 करोड़ रुपये, अल्ट्राटेक पर 1,175 करोड़ रुपये, अंबुजा सीमेंट पर 1,164 करोड़ रुपये, तो एसीसी सीमेंट पर 1,148 करोड़ रुपये, वहीं लफार्ज पर 490 करोड़ रुपये, सेंचुरी सीमेंट पर 274 करोड़ रुपये, रैमको पर 259 करोड़ रुपये, इंडिया सीमेंट प सीमेंट कंपनियों पर सीसीआई सख्तर 187 करोड़ रुपये और जेके सीमेंट पर 128.5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है।