देहरादून। प्रदेश में बारिश से पर्वतीय क्षेत्रों में हुए भूस्खलन से 62 मोटर मार्ग यातायात के लिए अवरूद्ध है, जिन्हे खोलने की कार्रवाई लगातार जारी है। जबकि ऋषिकेश-केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-109) सोनप्रयाग तक छोटे-बडे़ वाहनों के लिए खोल दिया गया है। बंद पड़े मोटरमार्गो से पहाड़ी क्षेत्रों में रह रहे लोगों के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश के उत्तरकाशी जिले में 8 मोटर मार्ग, अल्मोड़ा जिले में 03 मोटर मार्ग, बागेश्वर में 05 मोटर मार्ग, टिहरी जिले में 02, पौड़ी जिले में 15 मोटर मार्ग, चमोली में 11, हरिद्वार में 03, देहरादून में 02, रूद्रप्रयाग में 12, पिथौरागढ़ में 01 मोटरमार्ग यातायात के लिए अवरूद्ध है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal