बेरत। सीरिया के पश्चिमोत्तर शहर में आज सुबह ‘‘जहरीली गैस” छोडने वाले एक हवाई हमले में दो बच्चों समेत कम से कम 18 नागरिकों की मौत हो गयी।
मानवाधिकारों पर निगरानी रखने वाली संस्था सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमैन राइट्स ने कहा कि इदलिब प्रांत के खान शेखुन में लोगों की दम घुटने और गैस के प्रभाव के कारण मौत हुई है। बहरहाल, ब्रिटेन आधारित निगरानी समूह ने यह पुष्टि नहीं की है कि यह पदार्थ किस प्रकृति का था।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal