Thursday , January 9 2025

सेंसेक्स और निफ्टी में दो फीसदी की गिरावट

san-niमुंबई। सेंसेक्स और निफ्टी में जोरदार बिकवाली हावी होने से 2 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है। बिकवाली के इस दबाव में सेंसेक्स 550 अंकों तक लुढक़ गया, तो निफ्टी 8600 के नीचे फिसल गया।

बता दें कि बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 515 अंक यानि करीब दो फीसदी की गिरावट के साथ 27779 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 165 अंक यानि करीब दो फीसदी की कमजोरी के साथ 8580 के स्तर पर आ गया है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में बीएचईएल, अरविंदो फार्मा, टाटा पावर, आईसीआईसीआई बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, एक्सिस बैंक, अदानी पोर्टस और सन फार्मा में 5.8-2.7 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है। मिडकैप शेयरों में रिलायंस इंफ्रा, जिंदल स्टील, ओरिएंटल बैंक, एल्स्टॉम टीएंडडी और इंडियन बैंक सबसे ज्यादा 7.4-6.2 फीसदी तक टूटे हैं। स्मॉलकैप शेयरों में भारतीय इंटरनेशनल, आरपीपी इंफ्रा, बोदल केमिकल्स, वीनस रेमेडीज और सारदा एनर्जी सबसे ज्यादा 19-14 फीसदी तक गिरे हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com