नई दिल्ली। क्रिकेटर वीरेंद्र सेहवाग किसी को ट्रोल करने से नहीं शर्माते, उन्होंने एक ट्वीट कर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अक्रम को ट्रोल कर दिया।
दरअसल, 7 फरवरी 1999 का दिन भारतीय क्रिकेट इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों से दर्ज है।
18 साल पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने जादुई गेंदबाजी करते हुए टेस्ट की एक पारी में 10 विकेट झटके थे। कुंबले ऐसा करने वाले दूसरे प्लेयर बन गए थे, इससे पहले जिम लेकर ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया था।
तो 1999 में उस रिकॉर्ड को याद करते हुए सेहवाग ने वसीम का एक इंटरव्यू डाला जिसमें वसीम ने बताया था कि जब कुंबले 10 विकेट के लिए एक विकेट से दूर थे, तब पिच पर क्या हुआ था।
वसीम ने कहा था, ‘लास्ट में जब वो और उनके पार्टनर वकार यूनिस पिच पर थे, तब वकार उनके पास आए और कहा कि रन आउट हो जाएं तो कैसा रहेगा? यानी पारी सिमट जाएगी और कुंबले अपना 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड नहीं बना पाएंगे।
फिर मैंने उनसे कहा कि अग कुंबले की किस्मत में लिखा होगा तो वो रिकॉर्ड जरूर बनाएगा, लेकिन मैं ये बता दूं कि मैं अपना विकेट कुंबले को ही दूंगा। तो कुंबले को 10वां विकेट मैंने ही गिफ्ट किया था।’