जम्मू । पुलिस ने सोमवार को हुरियत कांफ्रेंस के चैयरमेन सैयद अली शाह गिलानी को पुलिस स्टेशन के बाहर गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों के अनुसार जैसे ही गिलानी ने अपने निवास स्थान से अनंतनाग जाने के लिए निकले तभी बड़ी संख्या में पुलिस ने पहुंच कर गिलानी को गिरफ्तार कर लिया। सैयद अली शाह गिलानी को हुमहामा पुलिस स्टेशन में रखा गया है। अलगाववादियों ने पिछले 16 दिनों में कश्मीर घाटी में हुई मौतों के विरोध में आज अनंतलाग चलो का ऐलान किया था। इसी के चलते सैयद अली शाह घाटी में हुई हिंसा में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए अनंतनाग जा रहे थे जहां रास्ते में पुलिस ने उन्हें जाने से रोक दिया तथा गिरफ्तार कर लिया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal