उन्होंने कहा कि भाजपा की टिकट पर चार बार सांसद चुने जाने वाले उनके पति पत्रकारों को सारी सच्चाई से अवगत करवाएंगे। किसी अन्य राजनीतिक दल से जुड़ने की संभावनाओं पर उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि उनके पति का एक ही मकसद है कि पंजाब के लोगों की सेवा करना। राज्यसभा से इस्तीफा देने का उनका व्यक्तिगत फैसला है। इस संबंध में सारा खुलासा वह सोमवार को करेंगे।