स्टॉकहोम। खबर का शीर्षक देखकर चौंकना स्वाभाविक हैं, क्योंकि इसी आशय के पोस्टर्स और स्टीकर्स स्वीडन के छोटे से शहर निब्रो की गलियों में चिपकाए गए हैं। महिलाओं को धमकी दी गई हैं कि अगर स्कार्फ नहीं पहनेंगी तो रेप के लिए तैयार रहना चाहिए। निब्रो की गलियों में चिपकाए गए इन पोस्टर और स्टीकर्स के धमकाने वाले संदेशों में लोकतंत्र को इस्लाम में बदले जाने की बात कही गई हैं। स्टीकर्स की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी सर्कुलेट हो रही हैं, लेकिन पता नहीं चला हैं कि इन्हे किसने चिपकाएं हैं. एक स्टीकर में लिखा है जो महिलाएं स्कार्फ नहीं पहनती है, वे रेप के लिए बुला रही है। वहीं किसी में लिखा है कोई लोकतंत्र नहीं, हम केवल इस्लाम चाहते हैं। इन स्टीकर्स के बारे में पुलिस को भी पता चला लेकिन वे नहीं जानते कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है। कहा जा रहा है कि यह हरकतें दक्षिणपंथी समूहों की है जो कि जातीय घृणा फैलाना चाहते हैं। हाल ही में देश में जातीय हमले भी हुए थे।वर्ष के आरम्भ में स्टॉकहोम स्टेशन पर हिंसा भड़की थी जिसमें प्रवासियों को लक्ष्य बनाया था जिसमें अफ्रीकी बच्चे भी  शामिल थे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper,  E-Paper & News Portal