लखनऊ। राजधानी के पारा थाना क्षेत्र में बीती रात सड़क हादसे में तीन लोग घायल हो गये। जिन्हें इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां दो की हालत गम्भीर बनी हुई है। एक की इलाज के दौरान एक की मौत हो गयी। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रधान नन्द कुमार राजपुत का भतीजा राकेश राजपुत पुत्र स्व. कल्लू ड्राइवर निवासी दुर्गागंज रेलवे लाइन के पास, काकोरी अपनी मोटर साइकिल पल्सर यूपी ३२ जे ३८४८ से कनौसी मानकनगर अपने ससुराल दो दोस्त किशन राजपुत पुत्र स्व. बाबूलाल, नन्दन रावत पुत्र बाबूलाल रावत निवासी दुर्गागंज, रेलवेने लाइन के पास काकोरी के साथ आया था। वापसी के दौरान पारा थाना क्षेत्र डिप्टी खेड़ा के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। जिसमें तीनों गम्भीर रूप से घायल हो गये। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान किशन राजपुत की मौत हो गयी। जानकारी अनुसार किशन का विवाह पांच वर्ष पूर्व हुआ था। जिसका एक पुत्र मोहित (४) है। वहीं पत्नी प्रीति मां बनने वाली है। किशन की मौत के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं घायल राकेश राजपुत, नन्दन रावत की हालत गभ्भीर बनी हुई है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।