चंडीगढ़। राजस्थान के जयपुर में एक छात्रा द्वारा सोनीपत से कांग्रेसी विधायक के बेटे पर सामूहिक दुराचार का केस दर्ज कराने का मुद्दा राजनीतिक विवाद में बदलता जा रहा है। राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप के बीच शनिवार को राजस्थान की पुलिस आरोपी विधायक पुत्र को गिरफ्तार करने हरियाणा पहुंच चुकी है। गौरतलब है कि राजस्थान के जयपुर में एक छात्रा ने सोनीपत के बरौदा से कांग्रेसी विधायक श्रीकृष्ण हुड्डा पर ब्लैकमेल करके सामूहिक दुराचार करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया हैै। बेटे पर केस दर्ज होते ही विधायक पिता श्रीकृष्ण हुड्डा बचाव में उतर आये और उन्होंने पूरे प्रकरण को राजनीति से प्रेरित बताते हुए अपने बेटे को बेगुनाह बताया है। श्रीकृष्ण हुड्डा का आरोप है कि कांग्रेस के ही पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा राजनीतिक बदला लेने के लिए मेरे बेटे को फंसा रहे हैं। विधायक का आरोप है कि जिस छात्रा ने उनके बेट पर केस दर्ज कराया है, उस छात्रा को कुछ दिनों पूर्व जयपुर पुलिस ने उनके बेटे को ब्लैकमेल करके 18 लाख रूपये लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। छात्रा जमानत पर बाहर आकर पूर्व मंत्री के इशारे पर मेरे बेटे के खिलाफ केस दर्ज कराया है। विधायक व पूर्व मंत्री के आरोप प्रत्यारोप के बीच राजस्थान पुलिस आरोपी विधायक पुत्र को गिरफ्तार करने के लिए सोनीपत पहुंच चुकी है। हालांकि जिले के पुलिस अधिकारी इस प्रकार की किसी भी जानकारी से इंकार कर रहे हैं। लेकिन सूत्रों के अनुसार राजस्थान पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए कई जगहों पर छापा मारा है। आरोपी अभी भी राजस्थान पुलिस की पकड़ से दूर है।