Wednesday , August 14 2024

हेलिकॉप्टर को निशाना बनाने के गुर सीख रहे माओवादी

moistजगदलपुर। छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा जिला पुलिस को 14 जुलाई को कटेकल्याण के जंगल में दबिश के दौरान माओवादियों के कई अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं। इसमें बड़े नेताओं के लिए लिखी जाने वाली चिटठी, काली डायरी तथा हवाई हमले से जुड़ी एक किताब भी शामिल है। इस किताब में हवाई हमले से बचने और हेलिकॉप्टर पर हमला करने की सारी बारीकियों का उल्लेख है।
अधिकारियों का कहना है कि इस पुस्तक में जिस तरह से हवाई हमलों से जुड़े प्रशिक्षण  का उल्लेख किया गया है उससे तो यही लगता है कि माओवादी आसमान में उड़ते हेलिकॉप्टर पर हमला कर जमीन पर लाना चाह रहे हैं। जिस तरीके से सेना में प्रशिक्षण के दौरान निलिंग पोजिशन, स्टेडिंग पोजिशन, प्रोन पोजिशन और एलएमजी से हमला करना सिखाया जाता है, ठीक उसी तर्ज पर माओवादी अपने लड़ाकों को हवाई हमले के लिए निपुण कर रहे हैं। माओवादियों ने अपने ठिकानों को हवाई हमलों से सुरक्षित रखने के लिए भी किताब में अनेक तरकीबें सुझाई हैं। किताब में बताए गए सुरक्षात्मक उपायों में अण्डर ग्राउंड सुरंग, अंडर ग्रांउण्ड आवास, पहाड़ों के बीच सुरंग, गुफा-खाई भी बनानी बताई गई है।
सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार माओवादियों की यह तकनीक सरहदी इलाकों में सैन्य दल द्वारा अपनाए जाने वाले सुरक्षात्मक उपायों से पूरी तरह मिलान खाती है।
E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com