Wednesday , September 11 2024

हैदराबाद के आतंकियों के संपर्क में था ‘मूसा’

05_02_2016-isisकोलकाता। एनआईएक की गिरफ्त में आये हैदराबाद के एक अन्य आतंकी नइमतुल्ला हुसैन ने बताया कि बंगाल से गिरफ्तार आइएस का आतंकी मूसा हैदराबाद के आतंकियों के संपर्क में था। उसने बताया कि वह मूसा को पहचानता है और कई बार उसने उसे रुपये भी दिये हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसारए आगामी 20 जुलाई को सीआईडी नइमुल्ला को अपनी हिरासत में लेने का कोर्ट से आवेदन कर सकती है।  केवल हैदराबाद ही नहीं बल्कि भवानी भवन के सूत्रों के अनुसारए मूसा का दिल्ली और कश्मीर में आना.जाना था । साथी ही आइएस के आतंकियों के साथ उसका सीघा संपर्क था। सीआईडीए एनआइए और अन्य केन्द्रीय सुरक्षा एजेंसियां मूसा से पूछताछ कर कोलकाताए दिल्ला औ़र कश्मीर के अन्य आतंकियों की पहचान में जुट गयी है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com