हैदराबाद :
यह कहानी आपको किसी बॉलीवुड मूवी से कम नहीं लगेगी, लेकिन इंटरनेट के जमाने में रोजाना ऐसे किस्से आम जिंदगियों में बन जाती है। गुरुवार को एक 60 वर्षीय महिला 28 साल के बाद अपनी दो बेटियों से मिल सकी। जाहिर है इसे शब्दों में बयां करना मुमकिन नहीं। यह मिलन हैदराबाद पुलिस के डीसीपी सत्यनारायण और हैदराबाद की कम्युनिटी पुलिसिंग के जरिए मुमकिन हो पाया।
1981 में हैदराबाद के संतोष नगर में रहने वाली नाजिया बेगम का निकाह पुराने शहर में काजी के दफ्तर में संयुक्त अरब अमीरात के रहने वाले राशिद ईद ओबैद रिफक मासमारी से हुआ था। शादी के बाद सउदी के फुजैरा सूबे में चार सालों तक पति के साथ रहने पर नाजिया को दो बेटियां हुई, जिनका नाम आयशा राशिद ईद ओबैद उर्फ कनू राशिद और फातिमा राशिद ईद ओबैद है।
राशिद ने नाजिया को तलाक दे दिया और वो अपने वतन वापस लौट आई, लेकिन खाली हाथ यानि बिना बेटियों के। 28 साल बाद जब नाजिया की बेटियां अपनी मां को ढुंढते हुए इस साल हैदराबाद आई, तो उन्होने डीसीपी से मदद मांगी। जिसके बाद मां-बेटियों का मिलन संभव हो पाया।