चंडीगढ़। हरियाणा के अम्बाला में सेना की छावनी के पास कुछ संदिग्ध युवक सेना की वर्दी खरीदने की कोशिश करते देखे गये हैं। सेना की वर्दी खरीदने वाले युवकों ने अपने चार पहिया वाहन पर एक बाइक का नम्बर प्लेट लगा रखा था। युवकों की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर पुलिस व सेना के उच्चाधिकारी लगातार पूरे मामले पर निगाह रखे हुए हैं। हालांकि पुलिस ने अपने आधिकारिक बयान में पूरे मामले को ही संदिग्ध मानते हुए केवल अफवाह बताया है।
जानकारी के अनुसार गुरूवार की दोपहर में अम्बाला के दालमंडी क्षेत्र में एक चार पहिया सवार चार युवक स्थानीय दुकानदार से कबाड़ी बजार का रास्ता पूछते देखे गये थे। युवकों द्वारा स्थानीय दुकानदार से सेना की वर्दी कहां मिलती है। यह भी पूछ रहे थे। सेना की वर्दी के बारे में पूछे जाने पर दुकानदार सतर्क हो गया। उसने युवकों के जाने के तुरन्त बाद पूरे मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी। संदिग्ध युवकों के देखे जाने की सूचना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।
सूत्रों के अनुसार पुलिस के उच्चाधिकारियों ने पूरे मामले की सूचना सेना के उच्चाधिकारियों को देने के साथ ही युवकों की तलाश प्रारम्भ कर दी। गुंरूवार की देर रात्रि तक चलती रही। इसी बीच जांच में यह बात सामने आयी कि संदिग्धों ने अपने चार पहिया वाहन पर जो नम्बर लगा रखा था, वह एक बाइक का नम्बर है। हालांकि इस पूरे मामले में स्थानीय पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है। वहीं अम्बाला के डीसीपी अर्बन डॉ अरूण नेहरा का कहना है कि यह खबर पूरी तरह से अफवाह पर आधारित है।