लखनऊ। सपा के रार एक कदम और आगे उस बढ़ गयी जब अखिलेश खेमे की ओर से प्रो. रामगोपाल यादव ने दिली में मुख्य निर्वाचन आयुक्त से मुलाकात कर पार्टी और चुनाव चिन्ह पर भी अपना दावा मजबूत किया।
प्रो. यादव ने आयोग को बताया कि हमारे पास 229 में से 205 विधायकों का दस्तखत किया हुआ हलफनामा है। साथ ही, 68 में से 56 एमएलसी और 24 में से 15 सांसदों का भी समर्थन है।
इसके अलावा 5731 डेलीगेट्स में से 4440 डेलीगेट्स का समर्थन अखिलेश को प्राप्त है। ऐसे में हम ही असली समाजवादी पार्टी हैं और हमें ही साइकिल चुनाव चिन्ह मिलना चाहिए। अब आयोग दोनों पक्षों की दलीलों पर विचार कर सोमवार को कोई अन्तिम निर्णय सुनायेगा।
दूसरी ओर चुनाव आयोग को अखिलेश समर्थन में सौंपे गए दस्तावेजों के बाद बाहर निकल कर यह साफ शब्दों में कहा कि अब सुलह की गुजाइश खत्म हो गयी है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal