लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल(रालोद) के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ.मसूद अहमद ने शनिवार को कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सरकार नागरिकों के स्वास्थ्य के प्रति निरन्तर लापरवाही बरत रही है। कई महीनों से लगातार चेतवानी एवं धरना -प्रदर्शनों के बावजूद इस सरकार की कुम्भकरणी नींद नहीं टूटी है। सूबे में डेंगू,चिकनगुनियां जैसी जानलेवा बीमारियों का कहर बढ़ता ही जा रहा है।
डाॅ.अहमद ने कहा कि सरकार की ओर से माननीय उच्च न्यायालय में प्रदेश के नौकरशाह झूठे हलफनामें दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि लगभग तीन वर्ष पहले हजारों करोड़ रूपया केन्द्र सरकार द्वारा डेंगू, चिकनगुनिया और इन्सेफिलाइटिस जैसी जानलेवा बीमारियों की रोकथाम के लिए आया था प्रदेश सरकार ने उसे लौटा दिया। ‘
विगत कई महीनों से राजधानी सहित प्रदेश के कई जिलों में भयावह स्थिति बनी हुई है। पूर्वांचल में इन्सेफिलाटिस के कहर से बच्चे काल के गाल में समा रहे हैं। परन्तु सरकार के मुख्यमंत्री स्वयं अपनी पीठ थपथपाते हुये सत्ता में पुनः वापसी का सपना देख रहे हैं।
रालोद अध्यक्ष ने जोर देकर कहा कि शीघ्र ही पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव जयन्त चौधरी के नेतृत्व में विधान भवन का घेराव कर प्रदेश सरकार की शिक्षा, स्वास्थ्य एवं किसान और मजदूर विरोधी नीतियों का पर्दाफाश किया जाएगा।