कोलकाता। महानगर के बोसपुकुर इलाके में शनिवार की सुबह एक अगरबत्ती कंपनी में आग लग गई। आग लगने की खबर पाकर दमकल विभाग के कर्मी चार इंजन लेकर घटनास्थल पर पहुंचे।जानकारी के अनुसार दमकल विभाग ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। विभाग को प्राथमिक अनुमान है कि आग शॉट सर्किट से लगी थी। आग लगने के कारण आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई। इस घटना में किसी के हताहत के समाचार नहीं है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal