Thursday , January 9 2025

सोने-चांदी से भरा बैग ले उड़ा बदमाश

badसीहोर । नसरुल्लागंज क्षेत्र में शनिवार को सुबह जेपी मार्केट में एक सर्राफा व्यापारी का दुकान खोलते समय सोने चांदी से भरा बैग एक युवक लेकर फरार हो गया, जिसकी कीमत करीब 30 लाख रुपए बताई जा रही है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची नसरुल्लागंज पुलिस ने घेरा बन्दी कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार जिले की तहसील नसरुल्लागंज क्षेत्र के जेपी मार्केट में बनी सर्राफा व्यापारी पंकज सोनी की मां भगवती ज्वैलर्स की दुकान पर शनिवार सुबह करीब नौ बजे सोने चांदी से भरा बैग चोरी हो गया।बताया जा रहा है कि व्यापारी दुकान खोलने पहुंचे तो दुकान में लगे ताले में गंदगी व कचरा लगा हुआ था, जिसे साफ करने के लिए व्यापारी ने ज्वेलरी और नगदी से भरा हुआ बैग पास में रख दिया और इतने में ही पास में बैठा एक युवक बैग लेकर फरार हो गया है, जिसकी कीमत करीब 30 लाख बताई जा रही है। आरोपी की फोटो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।मामले मे एडीशनल एसपी एपी सिंह का कहना है कि चोरी की घटना की सूचना मिली है। कितने की चोरी हुई यह जानकारी नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com