Sunday , January 5 2025

फिरकी में फंसे कीवी बल्लेबाज, लंच के बाद 262 रन ही बना सके

inकानपुर। लंच के बाद जैसे ही भारतीय टीम मैदान में उतरी तो रविन्द्र जडेजा की फिरकी गेंदबाजी में न्यूजीलैंड ऐसा फसा कि उसके दो बल्लेबाज शून्य तो एक को रन आउट होकर वापस पवेलियन लौटना पड़ा।पूर्व लेग स्पिनर गेंदबाज व भारत के मुख्य कोच अनिल कुंबले की अगुवाई में भारतीय टीम एतिहासिक ग्रीनपार्क में सीरीज का पहला टेस्ट मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल रही है। पहले और दूसरा दिन तो भारत के लिए अच्छा नहीं रहा। लेकिन तीसरे दिन टीम इण्डिया ने बेहतरीन तरीके से वापसी की और लंच के बाद कीवी के बल्लेबाजों को अपने स्पिन, गुगली में फसा लिया। गलत तरीके से खेलने को मजबूर हुए न्यूजीलैंड के एल. सोधी, ट्रेंट बोल्ट शून्य पर आउट हो गये तो, वहीं नेल वैगनर रन आउट हुए। लंच के बाद मेहमान टीम स्पिन गेंदबाजों में फंस गये और दस विकेट गवा कर सिर्फ 262 रन ही बना सके। टीम इण्डिया 56 रन अधिक बढ़त के साथ बल्लेबाजी करने के लिए उतरी। खबर लिखे जाने तक लोकेश राहुल 06, मुरली विजय 07, रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com