भोपाल। राज्य सरकार की बेरुखी से दिव्यांग लक्ष्मी यादव इस कदर तंग आ चुकी हैं कि अब वो इच्छामृत्यु की मांग कर रही है। राजधानी में रहने वाली दिव्यांग लक्ष्मी यादव ने प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री को खत लिखकर इच्छामृत्यु मांगी है। दोनों पैरों से चलने में असमर्थ लक्ष्मी ने एलएलएम और एम.फिल किया है। पोस्ट ग्रेजुएट होने के बावजूद लक्ष्मी को नौकरी नहीं मिल रही है। बेरोजगारी से परेशान लक्ष्मी ने अब यह कदम उठाया है।
लक्ष्मी ने नरेन्द्र मोदी, प्रणव मुखर्जी, सुषमा स्वराज और सीएम शिवराज सिंह चौहान को लेटर लिखा है। लक्ष्मी ने लिखा कि मेरे पास बड़ी डिग्रीयां हैं। मैंने एम.फिल और एलएलएम किया है। इसके बावजूद मैं बेरोजगार और घरवालों पर बोझ हूं। लक्ष्मी ने कहा कि दिव्यांगों को मिलने वाले 3 फीसदी आरक्षण और प्रदेश सरकार की कई योजनाओं के बावजूद उसे नौकरी नहीं मिल रही है। लगातार कोशिशें करके वह हार चुकी है। जिससे तंग आकर इच्छमृत्यु चाहती हूं। वहीं दूसरी ओर प्रदेश के गैस राहत मंत्री विश्वास सारंग ने उन्हें मदद का भरोसा दिया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal