कोझिकोड। अरब सागर के किनारे कालीकट समुद्र तट पर अब से कुछ ही देर बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा होने वाली है। जिस तरह से सागर की लहरें हिलोर मार रही हैं वैसे ही कोझिकोड समेत पूरे देश की जनता के मन में यह हलचल है कि प्रधानमंत्री इस जनसभा के मंच से उरी की आतंकी घटना के बाद पाकिस्तान को क्या संदेश देंगे?
प्रधानमंत्री को भी इसका बखूबी अंदाजा है। यही कारण है कि उन्होंने दिल्ली से रवाना होने से पहले सेना के तीनों अंगों के प्रमुखों से मुलाकात की है। माना जा रहा है कि मोदी कालीकट से पाकिस्तान को कड़ा संदेश देंगे। 18 सितम्बर को उरी की आतंकी घटना के बाद प्रधानमंत्री की यह पहली जनसभा है। ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि वह पाकिस्तान पर करारा हमला करेंगे।
भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि प्रधानमंत्री जनता के मन की बात समझते हैं। जनसभा में वह जरूर जनता के मन की बात का ख्याल रख अपनी बात रखेंगे।
Related Articles
अडानी के सहयोगी GQG का बड़ा कदम: 550 मिलियन डॉलर के शेयर बायबैक की घोषणा
Friday, 22 November 2024 10:26 PM