मुंबई। मशहूर लाफटर बाॅलीवुड अभिनेता बोमन ईरानी दादा बन गए है। उनके बेटे और बहू रिया ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है। 56 साल के बोमन दादा बनने से बेहद खुश हैं। उन्होने ट्विटर पर पोस्ट कर अपनी खुशी को बयां किया है। बोमन ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘मेरी बहू आज मां बन गई, मेरा बेटा डैड, मेरी पत्नी दादी और मैं दादा बन गया हू।‘‘ बाॅलीवुड के विशाल ददलानी, साजिद खान, रितेश देशमुख जैसे कई सितारों ने बोमन को बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा कि बोमन बेहतरीन दादा साबित होंगे।