
मिली जानकारी के अनुसार कुलगाम के केमोह तथा अनंतनाग के एशमूकाम क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने आजादी समर्थक रैलियों को नाकाम कर दिया। इस दौरान गुस्साए युवकों ने सुरक्षाबलों पर पत्थरबाज़ी तथा आजादी समर्थक व देश विरोधी नारे लगाना शुरू कर दिए। भीड़ को अनियंत्रित होते देख सुरक्षा बलों ने आंसू गैस के गोला तथा पैलेट गन का इस्तेमाल किया जिस दौरान 50 के करीब लोग घायल हो गये। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। उपचार के दौरान डाक्टरों ने कहा कि कुछ लोगों को आंखों तथा सिर पर पैलेट गन से चोटे आई हैं।