जमुई। बिहार के जमुई जिले में चकाई थाना क्षेत्र में आज सुबह ट्रक से कुचलकर पांच कांवरियों की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि चकाई-जमुई मुख्य मार्ग पर एक पेट्रोल पंप के निकट सड़क किनारे बैठे आठ कांवरियों को एक अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया। इस ट्रक दुर्घटना में पांच श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई तथा चार अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए।पुलिस के अनुसार, पश्चिम चंपारण जिले के रहने वाले करीब 15 कांवड़िये झारखंड के बैद्यनाथ धाम से पूजा करके लौट रहे थे कि तभी उनकी जीप चकाई के पास खराब हो गई । चकाई पेट्रोल पंप के पास जीप ठीक कराने के लिए कुछ कांवड़िये जीप से निकलकर सड़क किनारे आराम करने लगे। इसी दौरान चकाई की ओर से आ रहे बालू से लदे अनियंत्रित ट्रक ने जमीन पर लेटे कांवड़ियों को कुचल दिया । पुलिस के अनुसार सभी घायल कांवडियों का इलाज जमुई सदर अस्पताल में चल रहा है। घायलों में तीन की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। ट्रक के चालक और सह चालक को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है।