पटना/बिहारशरीफ। बिहार में बिहरशरीफ के लहेरी थाना क्षेत्र के खरादी मोहल्ले में गत सप्ताह गुरुवार को एक घर में पाकिस्तानी झंडा फहराये जाने के मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपित नौशाद अनवर को आज गिरफ्तार कर लिया है।गिरफ्तार नौशाद को पुलिस ने जेल भेज दिया। नौशाद अनवर ही इस मामले का मास्टरमाइंड था। उसने ही पाकिस्तानी झंडे का डिजाइन किया था। नौशाद अनवर गृहस्वामी शबाना अनवर का भाई बताया जा रहा है। पूर्व में झंडे का रंग हरा था,जो फट गया था। इस पर शबाना अनवर ने अपने भाई नौशाद को झंडे की सिलाई करने के लिए दिया था।
एसपी कुमार आशीष ने बताया कि मामले के दो आरोपितों के घर की मालकिन शबाना अनवर व शकैब अनवर को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, जबकि उस वक्त तीसरा आरोपित नौशाद अनवर पुलिस पकड़ से बाहर था। घटना गत सप्ताह गुरुवार को शहर के खरादी मोहल्ले में घटी थी। एसपी ने बताया कि झंडे के पीछे चाहे जो भी मंशा रहा हो। लेकिन, इस तरह का काम पूरी तरह गैर कानूनी है। तीनों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया था ।