Thursday , January 9 2025

अनुप्रिया पटेल के काफिले पर हमला,150 पर मुकदमा दर्ज

anuप्रतापगढ़ । रानीगंज थाने के पास रविवार दोपहर जुलूस के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल के समर्थकों और सपाइयों के बीच वाहनों के पास को लेकर टकराव हो गया। आरोप है कि सपाइयों ने विश्वनाथगंज विधायक के साथ हाथापाई करने के साथ ही उनके करीबी को जमकर पीटा और बाइक क्षतिग्रस्त कर दी। घटना के बाद हमलावरों पर कार्रवाई की मांग को लेकर विधायक ने समर्थकों के साथ वाराणसी- लखनऊ राजमार्ग पर साढे़ पांच घंटे धरना दिया। इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल भी अपने वाहन में वहीं बैठी रहीं। अपना दल नेताओं की तहरीर पर आठ नामजद और 150 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज होने पर ही धरना खत्म हुआ। वहीं सपा की ओर से शिवगढ़ ब्लाक प्रमुख ने भी तहरीर दी है जिसमें मंत्री और विश्वनाथगंज विधायक पर अभद्रता, जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है।केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल समर्थकों के साथ रविवार दोपहर एक बजे के बाद रानीगंज इलाके में आभार यात्रा निकाल रही थीं। उनके साथ समर्थकों और गाड़ियों का लंबा काफिला था। वह सुवंसा से प्रतापगढ़ के लिए निकली थीं। केंद्रीय मंत्री के प्रोटोकाल में सीओ रानीगंज अशोक सिंह आगे-आगे चल रहे थे। रानीगंज थाने के पास सपाई बाइक रैली निकाल रहे थे। इस दौरान भारी संख्या में कार्यकर्ता जमा थे। मंत्री की सुरक्षा में लगे वाहनों के हूटर से बेपरवाह सपा समर्थकों ने लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर पर पूरी तरह से कब्जा कर रखा था।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com