Thursday , January 9 2025

मुजफ्फरपुर में रंगदारी नहीं देने पर आभूषण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या

gaमुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर में बेखौफ अपराधियों नें एक आभूषण व्यवसायी की गोली मार कर हत्या कर दी। घटना कांटी थाना इलाके में साइन रोड में फूलमत देवी के पास की है। अपराधियों पर कांटी पुलिस की विफलता से कांटी में लोग काफी नाराज हैं और उग्र आन्दोलन के मूड में हैं। घटना के विरोध में आज कांटी बंद का आह्वान किया गया है।

व्यवसायी शिवेश कुमार कांटी के यशोदामठ गांव का निवासी था और कांटी पीएचसी के पास अपनी दुकान चलाता था। बीती रात वह दुकान बंद करके घर लौट रहा था जब बाइक सवार चार अपराधियों ने उसे खदेड़कर गोली मार दी। एक गोली लगने से जब शिवेश गिर गया तो हत्या की नीयत से उसे सीने में दो गोली और मारी गयी। घटना के बाद मौके पर पहुंची कांटी पुलिस नें शव को पोस्टमार्टम के लिए एस के एम सी एच भेजा जहां से विशेष स्थिति में पोस्टमार्टम करके शव परिजनों को सौंप दिया गया। नाराजगी का कारण यह भी है कि बीते 20 अगस्त को दुकान पर चढकर रंगदारी मांगने और हत्या की आशंका का केस शिवेश ने कांटी थाने में दर्ज कराया था। बावजूद इसके शिवेश की हत्या कर दी गयी। पुलिस नें अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापामारी का दावा किया है लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक बयान नही दिया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com