नई दिल्ली। नोटबंदी के बैंक खातों में जमा होने वाले कैश पर सरकार की पैनी नजर है। केंद्रीय राजस्व सचिव हंसमुख अधिया और सीबीडीटी चेयरमैन सुशील चंद्रा ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ब्लैक मनी रखने वालों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के बारे में बताया।
सुशील चंद्रा ने बताया कि अब तक 291 छापे मारे गए हैं। इसके अलावा 295 जगहों पर इनकम टैक्स सर्वे किए गए हैं। छापों के दौरान 316 करोड़ रुपये से ज्यादा के कैश जब्त किए गए हैं।
इनमें 80 करोड़ रुपये से ज्यादा नई करंसी में थे। 76 करोड़ रुपये की ज्वेलरी भी जब्त की गई है। इस तरह कुल करीब 393 करोड़ रुपये की जब्ती हुई है।
अधिया ने बताया कि खातों में अचानक बहुत ज्यादा रकम जमा करने वालों को नोटिस भेजा जा रहा है। अब तक करीब तीन हजार खाताधारकों को नोटिस भेजा जा चुका है।
इसके अलावा आयकर विभाग देश भर में जगह-जगह छापेमारी कर उन लोगों की धर-पकड़ कर रहा है जिनके पास लाखों-करोड़ों रुपये के नए या पुराने नोट अवैध तरीके से मिले हैं।
राजस्व सचिव अधिया ने कहा कि बैंक में पैसे जमा होने का यह मतलब नहीं कि वह व्हाइट ही है। उन पैसों पर टैक्स का भुगतान जरूरी है। उन्होंने कहा कि बैंकों में जमा होने वाली रकम की निगरानी की जा रही है। फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट इन पर नजर रख रही है।